वसीम रिजवी का फरमान, स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों में गूंजना चाहिए ‘भारत माता की जय’

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। अपने बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अब एक नया बयान दिया है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाले मुत्तवलियो एवं कमेटियों को फरमान जारी करते हुए कहा कि जहाँ पर वक्फ सम्पत्ति पर स्कूल, कॉलेज, मदरसे चल रहे है उन शिक्षण संस्थाओं में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा रोहण और राष्ट्रीय गान के साथ इस बार भारत माता की जय का नारा भी लगाना होगा।

wasim rizvi

समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए शिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख वसीम रिजवी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड ने जितनी भी वक्फ संपत्तियां हैं उन पर आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़े: इंसाफ की आवाज़ पर भारी पड़ रहा ट्रिपल तलाक, पीड़िता ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार

आदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त के झंडा अरोहन कार्यक्रम में राष्ट्रीय गाने के बाद भारत माता की जय के नारे जरुर लगाएं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो इंस्टीट्यूट शिया वक्फ बोर्ड के आदेश को फॉलो नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV