इंसाफ की आवाज़ पर भारी पड़ रहा ट्रिपल तलाक, पीड़िता ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। दो मासूम बच्चों की एक महिला जिसको दुबई से आये एक फोन के बाद इसकी जिंदगी में पहाड़ टूट गया। जब उसके पति ने दुबई से फोन पर तलाक, तलाक, तलाक कहा।

तीन तलाक

फिर क्या था महिला आसिफा की मानो दुनिया ही उजड़ गई। अशिफा अपने दो मासूम बच्चों को लेकर फिक्रमंद है। लिहाजा आसिफा ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने की ठान ली।

आसिफ़ा ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मिश्रिख कोतवाली में केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आसिफा ने पीएम मोदी और योगी सरकार से भी न्याय की गुहार लगाई है।

एक तरफ मोदी सरकार तीन तलाक की रोकथाम के लिए बिल लाने की कवायद में हैं। देशभर में इन दिनों तीन तलाक का मुद्दा छाया हुआ है। इसके बावजूद तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे हैं। मिश्रिख की रहने वाली आसिफा बानो की जिंदगी तीन तलाक से नरक बन गई है।

बताते चलें कि मिश्रिख के मोहल्ला थोक की रहने वाली आसिफा का निकाह 28 मार्च 2015 को हरदोई जिले के संडीला कस्बे में निहाल अहमद से हुई थी। आसिफा के पिता ने निकाह में दान-दहेज अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दिया।

लेकिन ससुराल वाले उससे अधिक दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज में दो लाख रुपए नकद, कार तथा सोने के चेन की मांग लगातार कर रहे थे। आसिफा का पति दुबई में रहकर सेल्समेन का काम करता है।

इसी के चलते ससुराल वाले आसिफा को प्रताड़ित करते थे। 3 मार्च 2016 को आसिफ़ा ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद भी पति व ससुराल वालों का जुल्म बढ़ता गया। इसके बाद आसिफा ने मायके वालों को सारी बात बताई।

हालात बिगड़ने पर आसिफा मायके में रहने लगी। इस बीच ससुरालवाले लगातार दहेज का दबाव बना रहे थे। 29 जून 2018 को आसिफा ने एक बेटे को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें:- सपा कार्यालय में महापुरूषों का अपमान, कूड़े के ढेर में मिले गांधी, अंबेडकर, जनेश्वर के पोस्टर

उसके बाद फिर दुबई चला गया। दुबई से निहाल ने 2 अगस्त 2018 को आसिफा के मोबाइल पर कॉल कर दहेज की मांग पूरा करने का दबाव बनाया। आसिफ़ा ने जब दहेज में असमर्थता दिखाई, तो निहाल आग बबूला हो गया। और दुबई से फोन पर ही तीन बार तलाक, तलाक, तलाक, बोलते हुए कहा कि अब हमारा तुम्हारा कोई रिश्ता नहीं है।

यह भी पढ़ें:- आसमान के नीचे चल रही बच्चो की क्लास, गिरने की स्थिति में है विद्यालय

वहीँ इस मामले पर एएसपी एमपी चौहान का कहना है कि तीन तलाक का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है। जांच कर कारवाई की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV