अमेठी के दौरे पर राहुल गांधी, समर्थक कर रहे स्वागत की जोरदार तैयारी
अमेठी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 व 16 जनवरी को अमेठी का दौरा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर कांग्रेस समर्थक बेहद उत्साहित हैं। राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है।
यह भी पढ़ें:- 2019 से पहले सपा में जुट रहा हुजूम, 30 साल साथ रहे बड़े नेता ने छोड़ी BJP
उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी। प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे हुए हैं।
कांग्रेस के एक नेता ने बताया, “राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी के इस दौरे को यदगार बनाने में अभी से जुट गए हैं।”
यह भी पढ़ें:-महाभारत के लाक्षागृह से उठेगा पर्दा, युगों पुराना रहस्य जानने पहुंची टीम
उन्होंने बताया, “राहुल गांधी के दो दिवसीय दौर में उनकी संसदीय निधि से कराए जा रहे विकास कार्यो का लोकार्पण कराने के साथ कई और विकास कार्यों की शुरुआत कराने की योजना पर पार्टी काम कर रही है।”