सक्सेस रेट में रूट से आगे निकले विराट, इंग्लैंड की धरती पर भारत को चुनौती

बर्मिंघम| भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार से  एडबस्टन में खेला जाएगा। इसमें सबकी निगाहें विराट कोहली की बल्लेबाजी पर रहेंगी। उनके फैन्स को उनसे इस मैच में काफी उम्मीदें हैं। जानकारों  की मानें तो वे इंग्लैंड टीम के कप्तान ‘रूट’ से ज्यादा कामयाब कप्तान साबित हुए हैं।

टेस्ट सीरीज

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली का सक्सेस रेट, इंग्लैंड के कप्तान रूट से 22.5% ज्यादा है। विराट कोहली ने अभी तक 35 टेस्ट मैच में कप्तानी की है। इनमें से भारत ने 21 मैच जीते और नौ मैच ड्रॉ खेले।

रूट ने 16 मैच में कप्तानी की। इनमें से 6 मैच जीते और 8 मैच में हार मिली।

 यह भी पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप : भारत की बेटियों ने दिखाई ताकत, इटली को 3-0 से हरा क्वार्टर फाइनल में की एंट्री

टेस्ट मैच के नतीजों में है इंग्लैंड का पलड़ा भारी-

भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के नतीजों के मामले में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड और भारत ने एक-दूसरे के खिलाफ 117 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से इंग्लैंड ने 43 मैच और भारत ने 25 मैच जीते हैं।

 भारत को नहीं सुहाता इंग्लैंड का मैदान-  

भारत ने इंग्लैंड में 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने सिर्फ 6 मैच ही जीते हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अब तक सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज जो 1971, 1986, 2007 में खेली गयीं थी,  ही जीती हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना, श्रीकांत ने किया विजयी आगाज

इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट मैच सीरीज भारत ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती  थी। उसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में शुरू हुई टेस्ट सीरीज भारत 4-0 और 2014 में 3-1 से सीरीज हार गया था। पिछले पांच साल की बात करें तो भारत ने एशिया के बाहर 6 टेस्ट सीरीज खेलीं हैं। इनमें से वह सिर्फ एक टेस्ट सीरीज जीत सका है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था।

LIVE TV