अगर कंपनी देगी युवाओं को जॉब तो सरकार देगी पीएफ का पैसा!

युवाओं को जॉबनई दिल्ली। आने वाले चुनाव में अपनी जगह बनाने के लिए सरकार जीतोड मेहनत कर रही है। भले ही सरकार अपने रोजगार देने के वादे पर खरी ना उतरी हो लेकिन इसका तोड़ निकाल लिया है।  अब सरकार बेरोजगारी को देखते हुए नौकरियां बढ़ाने के लिए कुछ अहम कदम उठाने जा रही है।

अगर कोई कंपनी युवाओं को ज्यादा परमानेंट नौकरी देगी तो सरकार उनके पीएफ में कंपनी की तरफ से जो भी योगदान होगा उससे 2 साल तक देगी।

गुजरात गौरव यात्रा: शाह आज करेंगे शुभारंभ, भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री होंगे मौजूद

यह प्रस्ताव श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को भेजा था और इस पर सैद्धांतिक तौर पर मुहर लगा दी गई है। इसकी घोषणा अक्टूबर के आरंभ में राहत पैकेज के साथ या बाद में की जा सकती है।

मुंबई में मची भगदड़ के बाद पीड़िता से शर्मनाक हकरत, वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि सरकार ने यह फैसला इसलिए किया है क्योंकि श्रम मंत्रालय ने जब कंपनियों से जॉब बढ़ाने की बातचीत की तो उनका कहना था कि वह परमानेंट जॉब इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि उन पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है।

इसलिए कंपनियां तीन महीने, छह महीने या सालभर के लिए भर्तीयां करती हैं और बाद में नए लोगों को नौकरी पर रख लेती हैं। इसी बात से चिंतित होकर सरकार ने यह फैसला लिया है। जिसे सैद्धांतिक तौर पर मंजूर कर लिया गया है।

LIVE TV