ज्योति को पैसे ही नहीं काम भी देंगे विकास गुप्ता , किया फोन
मुंबई। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद विनर शिल्पा के अलावा विकास गुप्ता लाइमलाइट में हैं। विकास घर के अंदर बनाए सभी रिश्तों को बाहर आकर निभाने में जुट गए हैं। बीते दिन बिग बॉस टास्क में जीते पैसों को लेकर वह सुर्खियों में थे। अब उनसे जुड़ी एक और बात सामने आई है।
विकास ने घर के अंदर कई दोस्त बनाए थे। लेकिन सभी में से उनके सबसे ज्यादा करीब अर्शी खान और ज्योति कुमारी थीं। अर्शी और ज्योति से बनाए रिश्ते को वह घर के बाहर आकर भी निभा रहे हैं।
विकास ने जीते 6 लाख रुपये को लेकर बड़ी घोषणा की थी। खबरों के मुताबिक, उन्होंने जीते हुए 6 लाख रुपये उनकी साथी कंटेस्टेंट रह चुकीं ज्योति और अर्शी को देने का फैसला किया है।
विकास ने बताया था कि, ‘हां, मैं उन दोनों को तीन-तीन लाख रूपये दूंगा। ज्योति हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। उसने तो एक बार सभी को चिल्लाते हुए ये कहा था कि विकास भाई को कोई एक शब्द नहीं कहेगा। मुझे 20 साल की उस लड़की से बहुत सीखने को मिला। इस घटना से मुझे उस घर में रहने की हिम्मत मिली। अर्शी ने भी हमेशा मेरा बचाव किया। उसे शो से ज्यादा हमेशा ही मेरी फिक्र रही।’
यह भी पढ़ें: भंसाली के बाद प्रसून जोशी की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस
ज्योति शुरुआती हफ्तों में ही घर से बेघर हो गई थीं। वह बिहार की रहने वाली हैं। उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। वह बच्चों को पढ़ाकर अपना खर्च निकालती हैं। वहीं अर्शी खान पेशे से एक्ट्रेस हैं।
अब एक और खबर सामने आई है। एक इंटरव्यू के दौरान ज्योति ने बताया है कि विकास ने घर से निकलने के बाद उन्हें फोन किया है। विकास ने फोन कर वादा किया है कि ज्योति को जब भी उनकी जरूरत होगी वह हमेशा उनके लिए खड़े रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने ज्योति को मुंबई आने के लिए भी पूछा है।
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर और करीना संग शादी की तैयारी में जुटीं ये एक्ट्रेस
ज्योति के मुताबिक क्योंकि विकास का खुद का प्रोडक्शन हाउस है और उन्होंने मदद के लिए बोला है इसलिए वह मुंबई जाकर एक्टिंग में हाथ आजमाएंगी।
बता दें, पैसों के विषय में ज्योति को फिलहाल कुछ भी नहीं पता है।