सोनम कपूर और करीना संग शादी की तैयारी में जुटीं ये एक्‍ट्रेस

मुंबई। सोनम कपूर कुछ दिनों से शादी की वजह चार्चा में हैं। अब सोनम के अलावा कुछ और एक्‍ट्रेस शादी की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। इन दिनों सोनम के साथ करीना कपूर और दो और एक्‍ट्रेस शादी की तैयारियों में जुट गई हैं।

सोनम कपूर

असल में फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हो गया है। कुछ दिन पहले ही इसकी बदली हुई रिलीज डेट सामने आई थी। फिल्म का नया पोस्टर भी पिछले पोस्‍टर की तरह काफी भड़कीला है। पोस्‍टर में चारों लीड एक्‍ट्रेस नजर आई हैं।

नए पोस्‍टर में चारों में से किसी का भी पूरा चेहरा अच्‍छे से नहीं दिखा है। सभी के आधे चेहरे देखने को मिले हैं। चारों एक्‍ट्रेस शादी के लिए तैयारी करती नजर आ रही हैं। पोस्‍टर में फिलम के नाम के अलावा ‘#getreadyforveerethewedding’ भी लिखा हुआ है।

बता दें, फिल्म की रिलीज डेट पोस्‍टपोन को चुकी है। कुछ दिन पहले इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी दी गई थी। फिल्म को एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह फिल्‍म 1 जून को रिलीज हो रही है। करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर स्‍टारर फिल्म पहले 18 मई को रिलीज होने वाली थी।

फिलम की टीम, प्रोड्यूसर एकता कपूर और मूवी क्रिटिक तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर इसका नया पोस्टर शेयर किया है। इसी तरह इसकी नई रिलीज डेट भी बताई गई थी।

यह भी पढ़ें:   बिग बॉस कंटेस्टेंट नोरा फतेही ने किया नया धमाका, वीडियो हो रहा वायरल

रिलीज डेट को लेकर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्वीट किया था कि, ‘1 जून एक बड़ा दिन है। ‘वीरे दी वेडिंग’ मेरे लक्ष्य के जन्मदिन पर आ रही है। अब शादी और जन्मदिन पर आप सबको निमंत्रण है।’

रोमेडी (रोमांस और कॉमेडी) से भरपूर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर सोनम कपूर की बहन रिया कपूर, और निखिल द्विवेदी दोनों हैं। इस फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं।

 

An imp day!!!! 1 st June it is!! #veerediweddingon1stjune #lakkshyasbirthday

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on Jan 16, 2018 at 4:45am PST

LIVE TV