VIDEO: शो होस्ट कर रही एंकर हुई मजबूर, सबके सामने खोल दिए कपड़े

शोबुचारेस्ट। टीवी पर सभी ने किसी शो को होस्ट कर रही महिला की कई हास्यास्पद हरकतें देखी या सुनी होंगी। लेकिन एक एंकर के साथ ऐसी घटना हुई कि वो भरी महफिल में शर्मिंदा हो गई। घटना के समय बड़ी तादाद में लोग सामने ही बैठे हुए थे।

शो होस्ट कर रही महिला को मजबूरन सबके सामने ड्रेस उठानी पड़ गई। टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान दो महिला एंकर मिलकर होस्ट कर रहीं थीं। दोनों आराम से अपना काम कर रहीं थीं कि अचानाक उनमें से एक चिल्ला पड़ी। Illinca Vandici ने चिल्लाते हुए अपना गाउन उठा लिया।

यह भी पढ़ें : पॉवरफुल पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ेगी एडल्ट एक्ट्रेस, चुनावी वादे काफी रोचक

वो घुम-घूम कर चिल्लाने लगी और बार-बार अपने अंत:वस्त्र देखने लगी। Illinca को लगा कि उनके कपड़ों में एक मकड़ी घुस गई है। वो काफी ज्यादा घबरा गईं और सभी के सामने ही देखने लगीं।

मदद को दौड़ा आया एक लड़का

तभी वहीं पर बैठा एक शख्स उठकर गया और Illinca की मदद करने लगा। उसने Illinca का गाउन उठाकर देखने की कोशिश की कहीं वाकई में मकड़ी तो नहीं घुस गई है।

https://youtu.be/M8Ztu_Pj3fM

LIVE TV