
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का ‘शिखर पुरुष’ बताया, जिन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश व पार्टी को समर्पित कर दिया। अमित शाह ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि वाजपेयी एक आदर्श स्वयंसेवक, एक समर्पित कार्यकर्ता और एक प्रभावी वक्ता थे।
उन्होंने कहा, “अपने जीवन का हर क्षण देश, पार्टी और इसकी विचारधारा को देना आसान नहीं है। हमने अटलजी को एक आदर्श स्वयंसेवक, समर्पित कार्यकर्ता, कवि, ओजस्वी वक्ता व एक अद्वितीय राजनेता के रूप में देखा है।”
अमित शाह ने कहा कि वाजपेयी भाजपा के संस्थापक सदस्य थे, इसके पहले अध्यक्ष थे, जिन्होंने अपने कड़ी मेहनत व समर्पण से पार्टी को वट वृक्ष बनाया।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ वासियों के दिल पर राज करते थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें खास वजह
उन्होंने कहा, “वह एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे, जिसने सत्ता को लोगों की सेवा के लिए साधन के रूप में इस्तेमाल किया और बिना राष्ट्र हितों से समझौता किए एक बेदाग राजनीतिक जीवन बिताया। यही वजह है कि लोगों ने राजनीतिक व सामाजिक सीमाओं से परे उन्हें आदर व सम्मान दिया।”
अमित शाह ने कहा, “विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंने संसद व इसके बाहर अनुकरणीय भूमिका निभाई और प्रधानमंत्री के रूप में देश को एक निर्णायक नेतृत्व दिया।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वाजपेयी ने अपने विचारों व सिद्धांतों से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप बनाई है।
यह भी पढ़ेंः‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, शाम 05:05 बजे ली अंतिम सांस
उन्होंने कहा, “एक स्वयंसेवक के रूप में विचारधारा के प्रति समर्पित व अनुशासित कार्यकर्ता के तौर पर उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। अद्धितीय राजनेता, ओजस्वी वक्ता, कवि, देशभक्त, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन पार्टी व देश के लिए अपूरणीय क्षति है।”
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का आज (गुरुवार) दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 93 साल के थे।