वैभव हत्याकांड : समर्पण करने आए दो आरोपी कोर्ट से गिरफ्तार

वैभव हत्याकांडलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने मंगलवार को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब दोनों समर्पण करने न्यायालय आए थे।

यह भी पढ़ें:- संदिग्ध विस्फोटक मामले पर विधानसभा में हंगामा, सरकार पर लगे लापरवाही के आरोप

डुमरियागंज के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी (30) की बीते रविवार देर रात हजरतगंज स्थित कसमंडा हाउस के बाहर लेन-देन को लेकर हुई बहस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में पुलिस मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए 20-20 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था।

इस बीच पुलिस को खबर मिली कि दोनों आरोपी न्यायालय में समर्पण की तैयारी में हैं। इस पर पुलिस ने पहले से ही सिविल कोर्ट परिसर के आस-पास जाल बिछा दिया और जैसे ही दोनों आरोपी सूरज और विक्रम समर्पण के लिए न्यायालय की तरफ आते दिखे, पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे में टकराई कई गाड़ियां, 24 से ज्यादा जख्मी

एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया, “आरोपियों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है। उनसे पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल 0.32 बोर की पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV