
ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सैथली गांव में दीपावली के पावन अवसर पर एक मामूली नाली के पानी को लेकर उत्पन्न विवाद ने भयावह रूप धारण कर लिया। पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच बढ़ी तनातनी पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना सोमवार सुबह सैथली गांव में हुई, जहां नाली के पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी तेजी से हिंसक रूप लेती गई। पहले आपसी बहस हुई, फिर हाथापाई शुरू हो गई, लेकिन बात बेकाबू होते ही गोली चलने लगीं। गोलीबारी की चपेट में आने वाले दो निर्दोषों की तत्काल मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जारचा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन मृतकों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
शोकाकुल परिवारों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने जीटी रोड पर सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया। मौके पर ग्रेटर नोएडा की कई थानों की भारी फोर्स तैनात कर दी गई है, अधिकारी जाम खुलवाने और शांति बहाल करने में जुटे हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले में धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, तथा फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। प्रशासन ने अपील की है कि शांति बनाए रखें, तथा जांच पूरी होने पर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।