आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे में टकराई कई गाड़ियां, 24 से ज्यादा जख्मी

आगरा एक्सप्रेस वेउन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार तड़के घने कोहरे के चलते लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में लगभग 13 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज जारी है।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीकोट और औरास थाना क्षेत्र सई नदी ओवरब्रिज के निकट घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य होने के कारण करीब एक दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में करीब 13 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:- गुजरात में BJP के 2 अंकों में सिमटने पर बोले अखिलेश, कहा- ‘पार्टी का पतन शुरू’

बांगरमऊ क्षेत्र में हुए हादसे में अमरकांत, दुर्गा प्रसाद, रियाज खां सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं औरास के निकट हुए हादसे में बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी कार सवार ललित मित्तल व चालक नरेश घायल हो गया।

यह भी पढ़ें:-UP : निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, मतदान के बाद 48 घंटे तक पोल सर्वे पर रोक

हादसे की सूचना पर एसपी पुष्पांजलि व एसडीएम पूजा अग्निहोत्री भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों के निर्देश पर दुघर्टनाग्रस्त वाहनों को क्रेन के जरिए हटाने का कार्य जारी है।

LIVE TV