वाणी कपूर के लिए लड़ेंगे दो हीरो, ऋतिक और टाइगर आमने सामने
मुंबई। बीते कुद दिनों से कई नई फिल्मों की घोषणा हो रही है। धर्मा प्रोडक्शन के बाद यश राज बैनर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर यश राज बैनर के ऑफिशियल अकाउंट से नई फिल्म और इसकी स्टारकास्ट के बारे में बताया गया है।
इस जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह के साथ फिल्म बेफिक्रे में नजर आ चुकी वाणी कपूर अब ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करेंगी। ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यश राज बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।
यह भी पढ़ें: अनुपम के विरोध में लाल रंग से रंगी FTII की दीवारें
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, ‘हालांकि फिल्म मुख्य रूप से ऋतिक बनाम टाइगर है, लेकिन फिल्म में केवल एक ही अभिनेत्री हैं और वह ऋतिक के साथ नजर आएंगी। मैं किसी युवा और नए चेहरे की तलाश कर रहा था और मुझे वह वाणी कपूर में नजर आया।’
यह भी पढ़ें: 2.0 में रोबोटिक एमी को देख नहीं हटेगी नजर, फर्स्ट लुक लॉन्च
उनके मुताबिक वाणी उन्हें दोनों फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘बेफिक्रे’ में पसंद आईं थीं और उनसे मिलने के बाद सिद्धार्थ पूरी तरह आश्वस्त हो गए थे कि वह उनकी फिल्म के लिए सबसे बेहतर अभिनेत्री हैं।
बता दें, यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को पर्दे पर रिलीज होगी। अभी तक इस फिलम का नाम तय नहीं हुआ है।
When you Love what you have.. you have everything you need ??? @yrf @Shanoozeing pic.twitter.com/DMzzyTYujE
— vaani kapoor (@Vaaniofficial) October 12, 2017