2.0 में रोबोटिक एमी को देख नहीं हटेगी नजर, फर्स्ट लुक लॉन्च
मुंबई। साल 2010 की फिल्म रोबोट का सीक्वल ‘2.0’ लंबे समय से सुर्खियों में है। पिछले साल नवंबर के महीने में फिल्म में अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। अब एमी जैक्सन का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है।
सोशल मीडिया पर एमी ने फिल्म ‘2.0’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फिल्म में उनका लुक सामने आया है। इस पोस्टर में एमी रोबोट के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म के डायरेक्टर शंकर शनमुघम ने इस पोस्टर को शेयर कर जानकारी दी थी कि फिलम के गाने की शूटिंग शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें: ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’ पूरी तरह शुद्ध हॉरर फिल्म, ट्रेलर लॉन्च
यह भी पढ़ें: ‘केसरी’ रंग में रंगने के बाद करण ने छोड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’
अबतक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। 2.0 में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड किरदार में हैं। इससे पहले अक्षय कुमार का लुक और फिल्म की मेकिंग के दो वीडियो लॉनच हो चुके हैं। मेकिंग वीडियो के मुताबिक फिल्म का शूट 3D में किया गया है।
#2point0 song shoot starts today pic.twitter.com/n2rT4WSh5q
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) October 11, 2017