डीजीपी आर. के. शुक्ला की तबीयत बिगड़ने से वी. के. सिंह को मिला प्रभार, सामने हैं ये बड़ी मुसीबतें

भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला का स्वास्थ्य बिगड़ जाने के बाद चुनाव आयोग की सहमति से पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं महानिदेशक विजय कुमार सिंह को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मप्र : वी.के. सिंह को डीजीपी का प्रभार

ऋषि कुमार शुक्ला स्वास्थ्य खराब होने के बाद अवकाश पर हैं। गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव के.एस. मुकाती ने बुधवार को विजय कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें:- BJP के षड़यंत्र में फंसे कांग्रेसी… अब तो ‘मामा’ ही बनेंगे मुख्यमंत्री!

आदेश में कहा गया है कि शुक्ला 10 अक्टूबर से छह सप्ताह के चिकित्सा अवकाश पर हैं, लिहाजा सिंह को पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:- मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में ED ने NGO पर कसा शिकंजा, शुरू की वित्तीय जांच

ज्ञात हो कि शुक्ला की अचानक तबियत बिगड़ गई थी और उन्हें अवकाश पर जाना पड़ा था। चुनाव आचार संहिता के चलते प्रशासन ने तीन पुलिस अधिकारियों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा था, जिसमें सिंह को प्रभार देने का अनुरोध किया गया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV