मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में ED ने NGO पर कसा शिकंजा, शुरू की वित्तीय जांच

नई दिल्ली।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले के संबंध में एक एनजीओ के वित्तीय पहलुओं की जांच शुरू की। यह जानकारी एजेंसी के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि एनजीओ को सालाना 36 लाख रुपये की रकम मिलती थी। पिछले दो महीने से बारीक परीक्षण के बाद ईडी ने अपराध के वित्तीय पहलुओं की जांच शुरू की। मामला मूल रूप से बालिका गृह में रहने वाली 34 लड़कियों के यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण

एजेंसी द्वारा एनजीओ संकल्प एवं विकास समिति के कार्यो की जांच की जा रही है। एनजीओ 2013 से बालिका गृह का संचालन कर रहा था।

आरोप है कि मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने धोखेबाजी का सहारा लेकर अपने नजदीकी रिश्तेदारों को एनजीओ प्रबंधन का हिस्सा बनाया। ठाकुर एनजीओ के सिर्फ संरक्षक थे, न कि पदाधिकारी।

यह भी पढ़ें- पर्रिकर के उत्तराधिकारी के तौर पर ये नाम आया सामने, कांग्रेस भी रह गई हैरान

मामला जांच के अधीन होने के कारण एनजीओ के खातों को बंद कर दिया गया है और इसके प्रबंधन निकाय के सदस्यों को किसी संपत्ति को नहीं बेचने का निर्देश दिया गया है।

राज्य सरकार ने एनजीओ को काली सूची में डाल दिया है। आयकर विभाग भी ठाकुर और उनके एनजीओ की संपत्ति और सरकार द्वारा प्रदत्त 4.5 करोड़ रुपये अनुदान के खर्च के बारे में जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें- #Me Too के चक्कर में अाखिरकार एम जे अकबर को छोड़ना पड़ा मंत्री पद, दिया इस्तीफा

बालिकागृह में 41 से से 34 लड़कियों का यौन-उत्पीड़न होने की घटना मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा मई में किए गए एक सामाजिक लेखा परीक्षण में प्रकाश में आई।

मामले में 11 लोगों के खिलाफ 31 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई, जिनमें ठाकुर भी शामिल हैं। मामले की जांच बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई।

LIVE TV