लोकभवन में आज होगी उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को होने जा रही है। यह बैठक शाम पांच बजे से लोकभवन में होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।
खबरों के मुताबिक कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शाम चार बजे से पांच बजे तक शास्त्री भवन में विधायकों से मुलाकात करेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के साथ 40 पीसीएस अधिकारियों की शिष्टाचार मुलाकात भी होगी।
इस दिवाली दिल्ली वाले नहीं दिखा पाएंगे दिलदारी, SC ने लगा दी रोक
मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास से लेकर शास्त्री भवन तक में कई लोगों से मुलाकात करेंगे।
गोधरा कांड : आ गया कोर्ट का फैसला, फांसी की सजा पाए दोषियों को बड़ी राहत
इनमें पूर्व सांसद डॉ़ रामविलास दास वेदांती व पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह के अलावा कई आईएएस व आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
जय शाह ‘द वायर’ पर ठोकेंगे 100 करोड़ का मुकदमा
गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक हर बार मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मंगलवार को अमेठी पहुंच रहे हैं।