बिजनौर की मिली कई सौगात, CM योगी बोले- सभी को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण। वहीं, जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के आंचल में बसा जनपद बिजनौर भारत के इतिहास की गाथा का साक्षी है। महाराज दुष्यंत और उनके पुत्र भरत भारत की गौरवशाली परंपरा के लिए स्मरणीय रहे हैं। इस परंपरा पर आप सभी को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।

Palghar bypolls 2018: Yogi Adityanath targets bickering ally Shiv Sena for  back-stabbing BJP, says India can progress only under Modi-Politics News ,  Firstpost

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकंपा व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से आज जनपद बिजनौर को मेडिकल कॉलेज मिल रहा है। अब बिजनौर का युवा इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ेगा,अच्छा डॉक्टर बनेगा और यहां की जनता को विशेषज्ञ स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। जनपद बिजनौर में निर्मित होने वाला मेडिकल कॉलेज महात्मा विदुर जी के नाम से जाना जाएगा। पारदर्शी तरीके से ई-टेंडरिंग की व्यवस्था के साथ कुल 246 करोड़ की लागत से मात्र 18 महीने में यह भव्य मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा।

सीएम योगी ने कहा, प्रत्येक जनपद में लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध है। साथ ही गोरखपुर और रायबरेली में AIIMS प्रारंभ हो चुका है। जनपद बिजनौर के धामपुर में 100 बेड का अस्पताल यहां की जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया गया है। महर्षि वाल्मीकि का पावन साधना स्थल लालापुर, विकास की नई पर्यटन सुविधाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। यह बदला हुआ उत्तर प्रदेश है। अब तक जनपद बिजनौर में ₹1,426 करोड़ की लागत के कार्य सम्पन्न किए जा चुके हैं, लगभग इतनी ही लागत की परियोजनाओं पर कार्य जारी है। 209 करोड़ की लागत से बिजनौर-मुरादाबाद 04 लेन सड़क निर्माण का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।

LIVE TV