आम आदमी पार्टी का बड़ा खुलासा, खोल दी शिवराज और बीजेपी की पोल

भोपाल। आम आदमी पार्टी(आप) की मध्य प्रदेश इकाई ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने वाली यूटोपिया कंसल्टिंग कंपनी ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘समृद्घ मध्य प्रदेश अभियान’ का संचालन कर रही है।

शिवराज

इसी कंपनी ने आचार संहिता से पहले 18 सितंबर को फ्यूचर ऑफ एमपी डॉट इन नामक डोमेन का रजिस्ट्रेशन कराया था। आप के प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस बारे में शिकायत की और उन्हें कुछ दस्तावेज सौंपे। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने सुनियोजित तरीके से सरकारी धन का उपयोग कर भाजपा को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र रचा है।

उन्होंने कहा, “18 सितम्बर को फ्यूचर ऑफ एमपी डॉट इन नामक डोमेन का रजिस्ट्रेशन यूटोपिया कन्सल्टिंग कंपनी के माध्यम से कराया गया। यूटोपिया कन्सल्टिंग वही कंपनी है, जो यह दावा करती है कि वह देश में चुनाव जिताने वाली सबसे सफल कंपनी है। इससे स्पष्ट है कि सरकार ने इस कंपनी को आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर कॉन्ट्रैक्ट दिया था।”

अग्रवाल ने कहा, “राज्य सरकार ने एक सोची-समझी साजिश के तहत एक सरकारी अभियान शुरू किया, जिसमें उन्होंने जनता का पैसा लगाकर समृद्घ मध्य प्रदेश की थीम हैशटैग एवं नारे ‘आईडिया में हो दम, तो पूरा करेंगे हम’ का भरपूर प्रचार 25 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक किया। राज्य में छह अक्टूबर को आचार संहिता लगते ही इस पूरे अभियान को समृद्घ मध्य प्रदेश का नाम देते हुए हैशटैग समृद्घ एमपी और नारे ‘आईडिया में हो दम, तो पूरा करेंगे हम’ का भाजपा के पक्ष में इस्तेमाल किया जाने लगा।”

आप का आरोप है कि ये दोनों अभियान एक ही कंपनी यूटोपिया कन्सल्टिंग चला रही है, जिससे जाहिर होता है कि राज्य सरकार ने अपनी शक्ति का उपयोग भाजपा के प्रचार के लिए किया है।

अग्रवाल ने कहा, “25 सितम्बर को मध्य प्रदेश सरकार ने वेबसाइट फ्यूचर ऑफ एमपी लांच किया और साथ ही फ्यूचर एम टास्क फोर्स नाम से फेसबुक और ट्विटर पर भी यह सरकारी अभियान शुरू कर दिया।

29 सितम्बर को ट्विटर हैंडल फ्यूचर एम टास्क फोर्स पर हैशटैग समृद्घ-एमपी का उपयोग शुरू किया गया। पांच अक्टूबर को सरकारी ट्विटर हैंडल फ्यूचर एमपी टास्क फोर्स से हैशटैग एमपी के साथ आखिरी ट्वीट किया गया।

आचार संहिता लगते ही छह अक्टूबर को नए फेसबुक पेज समृद्घ एमपी और नए ट्विटर हैंडल समृद्घ मध्य प्रदेश और उसी सरकारी हैशटैग समृद्घएमपी के साथ भाजपा का ‘समृद्घ मध्य प्रदेश अभियान’ शुरू कर दिया गया।”

अग्रवाल ने आरोप लगाया, “फ्यूचर एमपी टास्क फोर्स के विवरण में जहां सरकारी संगठन लिखा है, वहीं समृद्घ एमपी पेज के विवरण में राजनीतिक संगठन लिखा हुआ है। लिहाजा सरकारी अभियान को भाजपा के अभियान में बदलकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया है।”

बिहार में हुआ सीटों का ऐसा बंटवारा कि लड़ने वाले को ही नहीं पता आखिर लड़ना कहाँ से है!

उन्होंने मांग की, “भाजपा के ‘समृद्घ मध्य प्रदेश’ अभियान को तत्काल बंद किया जाए, इसके पोस्टर, गाड़ियां जब्त की जाएं और सभी तरह के विज्ञापन (सोशल मीडिया, होडिर्ंग, टीवी, रेडियो आदि) बंद कराए जाएं। इस पूरे षड्यंत्र की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाए। साथ ही इस षड्यंत्र में शामिल कंपनी यूटोपिया कन्सल्टिंग को ब्लैक लिस्ट कर किसी भी तरह के चुनाव प्रचार से रोका जाए।”

आरोपों पर जेटली ने किया पलटवार, कह दी ऐसी बात की चारों खाने चित्त हुई कांग्रेस

इस बारे में यूटोपिया कंसल्टिंग कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ।

देखें वीडियो:-

LIVE TV