अमेरिका पेरिस समझौते में दोबारा शामिल हो सकता है : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंपवाशिंगटनअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका वैश्विक पेरिस जलवायु समझौते में दोबारा शामिल हो सकता है। अमेरिका पिछले साल ही इस समझौते से अलग हो गया था।

ट्रंप ने नॉर्वे में वहां की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम दोबारा इस समझौते में शामिल हो सकते हैं।”

यह भी पढ़ें : उत्पाद बेचने, बनाने के लिए भारत सबसे अहम बाजार : लेनेवो सीईओ

हालांकि, ट्रंप ने कहा कि पेरिस समझौता एक खराब समझौता है और यह अमेरिका के लिए अनुचित है।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने 2015 में पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका उद्देश्य बढ़ रहे वैश्विक तापमान को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी के रास्ते में खड़े मिले नितिन गडकरी, अनजान पुलिसकर्मी ने पैदल चलने से भी रोका

ट्रंप ने कहा, “पेरिस समझौते से हमारी प्रतिस्पर्धी धार कम हो जाएगी और हम यह होने नहीं देंगे। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।”

ट्रंप के इन शब्दों से हालांकि पता चलता है कि अमेरिका पेरिस समझौते को लेकर एक साल पहले के अपने रुख पर कायम है।

LIVE TV