PM मोदी के रास्ते में खड़े मिले नितिन गडकरी, अनजान पुलिसकर्मी ने पैदल चलने से भी रोका
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को अपनी सरकारी गाड़ी से अपने कार्यालय जा रहे थे कि तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सड़क पर चल रहे लोग गडकरी के फैन हो गए। दरअसल, जिस रास्ते से गडकरी परिवहन मंत्रालय जा रहे थे उसी रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजर रहा था जिसकी वजह से यातायात रोक दिया गया। यहां तक की लोगों को पैदल भी रास्ता क्रॉस करने की अनुमति नहीं थी।
यह भी पढ़ें : सांड खेत चर रहे और सरकार हज हाउस रंगा रही : बसपा
रेड क्रॉस से गुजरने वाले सभी वाहनों को रेड क्रॉस मुख्यालय के सामने रोक दिया गया था। इसी बीच परिवहन भवन की ओर आ से रही गडकरी की कार को भी रुकना पड़ा। इस पर गडकरी कार से उतर कर पैदल ही अपने कार्यालय की ओर चल दिये। थोड़ा आगे जाने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पैदल जाने से भी रोक दिया।
पुलिसकर्मियों के रोकने पर गडकरी वहीँ खड़े रहे, इसी बीच वहां मौजूद एक अधिकारी ने गडकरी को पहचान लिया। अधिकारी उनसे कुछ पूछ पाता इससे पहले ही गडकरी ने अधिकारी से विनम्रतापूर्वक पूछा कि उनका दफ्तर थोड़ा आगे है, क्या वह पैदल निकल सकते हैं?
पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सहयोगियों के साथ न सिर्फ पैदल जाने दिया बल्कि कुछ पुलिसकर्मी उन्हें थोड़ा आगे तक छोड़ने भी आये।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस, माकपा ने एयर इंडिया में विनिवेश पर उठाया सवाल
गडकरी के निकलने के कुछ मिनट बाद ही प्रधानमंत्री का काफिला गुजर जाने पर वाहनों को जाने की इजाजत दी गयी। हालांकि तब तक गडकरी पैदल ही परिवहन भवन तक पहुंच गये और उनकी सरकारी कार पीछे से पहुंची। इस नजारे को देख वहां खडे लोगों में गडकरी के इस रवैये की खूब प्रशंसा की।