
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शक के चलते एक सनकी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी की चाकू से हत्या कर दी। फिर खुद भी जहर खाकर जान दे दी। जब पिता के वार से बची एक मासूम बच्ची ने शोर मचाया, तब पड़ोसियों को घटना का पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर माता-पिता के साए से दूर हुई बच्ची को उसके मामा अपने साथ ले गए।
पडरौना नगर के बावली चौक में रहने वाला माधव मुरारी सिंह 45 कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट था। उसकी शादी वर्ष 2003 में सुमन से शाद हुई थी। पत्नी पर शक करने के कारण कुछ साल से दंपति में विवाद चल रहा था। मामला 2015 में कोर्ट तक पहुंच गया था। दंपति के बीच तलाक और पत्नी को हर्जा खर्चा का मुकदमा कोर्ट में लंबित था, जिसकी तारीख 25 जुलाई लगी थी।
बात कोर्ट तक पहुंचने के बाद पत्नी उसी घर के एक कमरे में अपने दो बेटों व एक बेटी समेत तीन बच्चों को लेकर पति से अलग रह रही थी। उसके बाद भी दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहा था।
यह भी पढ़ेंःकेन्द्र ने लिंचिंग को रोकने का उपाय बताने के लिए किया समिति का गठन
रविवार देर रात भी दंपति के बीच झगड़ा हुआ और इस विवाद में अपना आपा खो चुके पति माधव ने पत्नी सुमन के साथ कमरे से सो रहे अपने दो बेटों मित्रम सिंह (10) व कुन्नू सिंह (ढाई वर्ष) की चाकू से वारकर हत्या कर दी। फिर सुमन को भी चाकू से गोद डाला।
इस बीच छत पर सो रही बेटी माधवी (12) शोर सुनकर नीचे आई और कमरे के पास ही खून देखकर सहम गई। पिता ने उसे देखा तो वार करने के लिए उसकी ओर लपका, लेकिन बच्ची जान बचाते हुए छत की ओर भागी और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद बच्ची फिर नीचे आई तो तब तक माधव अमलारी से जहरीला पदार्थ निकालकर खा चुका था। वह जमीन पर तड़प रहा था। यह देख कर बच्ची डर गई और फिर छत की ओर भागी। उसने मदद के लिए शोर मचाया। पड़ोसियों ने कमरे में खून व लाशें देखी तो पुलिस को सूचना दी। तड़के बच्ची ने फोन कर अपने नाना को वारदात की जानकारी दी।
मौके पर एसपी अशोक पांडेय, एएसपी हरिगोविंद मिश्र, सीओ नीतेश सिंह व कोतवाल विजय राज सिंह सहित भारी फोर्स पहुंची। वहीं माधवी के ननिहाल वाले भी आ गए।
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः‘हिन्दू’… एक ऐसा शब्द जिसका इतिहास किसी रहस्य से कम नहीं
एसपी अशोक पांडेय ने कहा कि फार्मासिस्ट ने पत्नी व दो बेटों की हत्या कर खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बच्ची घटना की चश्मदीद गवाह है, उसने पूरे घटनाक्रम को देखा और अपने नाना शेषनाथ सिंह को घटनाक्रम बताया।
उन्होंने बताया कि मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा जहरीला पदार्थ बरामद हुआ है। बच्ची के नाना शेषनाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।