यूपी में टूटे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, हाथरस रहा सबसे गर्म, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

(कोमल)

UP Weather and Pollution Report Today 29 April 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गर्मी के पिछले रिकॉर्ड टूट रहे हैं। मौसम लगातार शुष्क बने रहने और तेज धूप निकलने की वजह से तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. ऐसे में आसमान से आग बरस रही है और प्रदेश के कई जगहों पर लू चलने की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को यूपी में सबसे ज्यादा गर्मी का असर हाथरस और आगरा में देखने को मिला है. इसके इलावा प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हाथरस में तापमान ने अप्रैल महीने के 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक हाथरस में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री पर रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?

लखनऊ

लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 244 दर्ज किया गया है।

वाराणसी

वाराणसी में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 134 है।

प्रयागराज

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 160 रिकॉर्ड किया गया है।

कानपुर

कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 133 है।

गोरखपुर

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 52 दर्ज किया गया है।

अयोध्या

अयोध्या में अधिकतम तापमान 45.1 और न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 दर्ज किया गया है और ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

मेरठ

मेरठ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में 202 दर्ज किया गया है।

आगरा

आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां हीट वेव चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है।

LIVE TV