एसडीएम ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली, वजह बेहद चौंकाने वाली

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले की मड़ौरा तहसील में तैनात उपजिलधिकारी (एसडीएम) ने रविवार को अपने सुरक्षाकर्मी की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह घटना करीब साढ़े तीन बजे की है।

एसडीएम

एसडीएम ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती के कार्यक्रम से लौटने के बाद आत्महत्या की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद के रहने वाले एसडीएम हेमंत कुमार मड़ौरा तहसील में तैनात थे.

रविवार को करीब साढ़े तीन बजे अपराह्न् में उमा भारती के कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने सरकारी आवास में सुरक्षाकर्मी (होमगार्ड) की सरकारी राइफल देखने के बहाने कमरे में ले गए और उसी से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें:- खुलासा… खेलकूद प्रतियोगिता में हो रहा घोटाला, शिकायत लेकर विधायक के घर पहुंचे शिक्षक

उन्होंने बताया कि एसडीएम को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:- सवर्ण चेतना सभा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग मानने को तैयार हुए सीएम योगी!

पुलिस अधीक्षक ने बताया, “हेमंत सर ने जिस कमरे में आत्महत्या की है, उसे सील कर दिया गया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एसडीएम के आत्महत्या कर लेने के क्या कारण हो सकते हैं, इस पर मंथन किया जा रहा है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV