खुलासा… खेलकूद प्रतियोगिता में हो रहा घोटाला, शिकायत लेकर विधायक के घर पहुंचे शिक्षक

रिपोर्ट- रवि पाण्डेय

सोनभद्र। सूबे की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए मॉडल स्कूल चला रही है, तो वहीँ अब खेलों में भी सुधार लाने के लिए बड़े पैमानें पर डीपीएड अध्यापकों की नियुक्त करने जा रही है।

सोनभद्र

शासन स्तर के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के खेल की प्रतिभा को परखने के लिए प्रतिवर्ष खेल-कूद प्रतियोगिता न्याय पंचातय, ब्लाक, तहसील व जिलास्तर पर आयोजित की जाती है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शासन स्तर से धन मुहैया कराया जाता है।

लेकिन स्थानीय परिषदीय अध्यापकों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक विद्यालय से 1000 से लेकर 1500 तक चंदा के नाम पर धन उगाही किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीँ सदर विधायक ने भी उक्त आरोप की जानकारी होने की बात कहते हुए बताया जिला बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही हैं।

पूर्व में भी शिकायतें आती रही हैं। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी भी अध्यापक से वसूली किया जा रहा है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सोनभद्र जिला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्याय पंचायत स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर एवं जिला स्तर पर विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिले में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें बच्चों द्वारा लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर की दौड़, 50 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़, जिम्नास्ट,डिस्क के साथ-साथ शाम को संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।

इसके बाद जो भी बालक-बालिका न्याय पंचायत स्तर से चयनित होते हैं। उन्हें ब्लॉक स्तरीय रैली में भेजा जाता है।

वहां भी विभिन्न कार्यक्रम कर बच्चों की मेधा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके बाद ब्लॉक स्तरीय रैली में जितने वाले बच्चों को जिला स्तरीय रैली के लिए प्रमोट किया जाता है।

जिला स्तरीय रैली में आठों ब्लाकों के विजयी बच्चों को बुलाया जाता है, जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

विस्तारपूर्वक सभी खेलों को खेला जाता है। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। जिलास्तरीय रैली के बाद बच्चों को मंडल स्तरीय रैली और प्रदेश स्तरीय रैली के लिए भेजा जाता है।

जिला स्तरीय रैली के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश पांडेय ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर आठों ब्लॉक के समस्त न्याय पंचायत प्रभारियों द्वारा अध्यापकों से चंदा के नाम पर ₹1000 से ₹1500 रुपया वसूला जा रहा है।

जनपद में कुल लगभग 2600 विद्यालय हैं, जिसके हिसाब से लगभग 50 लाख वसूली किया जा रहा है, जिसमें मात्र 5 लाख में ही जिला स्तरीय रैली का कार्यक्रम हो जाएगा।

शेष पैसों का इन अधिकारियों द्वारा घोटाला किया जाएगा। आरोप को सिर्फ प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने ही नहीं उनके साथ आए तीन और अध्यापकों ने लगाते हुए इसकी निंदा किया और कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि किसी परिषदीय अध्यापक का शोषण हो।

प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी के प्रधानाध्यापक राजेश द्विवेदी ने बताया कि खेलकूद के लिए शासन स्तर से पर्याप्त धन आता है। लेकिन इसके बाद भी स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एनपीआरसी के माध्यम से 1500 रुपये से ₹1600 वसूल किया जा रहा है, जो बिल्कुल ही गलत है।

जय प्रकाश राय सहायक अध्यापक ने बताया कि हमारे प्रधानाध्यापक द्वारा ₹1000 खेलकूद के चंदे के रूप में दे दिया गया है। यह धन न्याय पंचायत प्रभारी मीना भारती द्वारा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- सवर्ण चेतना सभा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग मानने को तैयार हुए सीएम योगी!

प्राथमिक विद्यालय परसोना कला के प्रधानाध्यापक ने बताया कि अध्यापकों के साथ शोषण किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और जब तक जिला अध्यक्ष हमारे साथ में है।

तब तक हम लोग किसी भी अध्यापक का शोषण नहीं होने देंगे और किसी को भी एक पैसे चंदन चंदा देने के लिए मना करेंगे। क्योंकि अध्यापक विद्यालय में पढ़ाने के लिए जाता है। उसको जो वेतन मिलता है। उसे चंदा के रूप में देने के लिए नहीं।

यह भी पढ़ें:- सपा सरकार में मंत्री रह चुके लल्लन राय ने अखिलेश का साथ छोड़ थामा शिवपाल का हाथ

वहीँ इस संदर्भ में सदर विधायक भूपेश चौबे का कहना था कि मेरे पास कुछ अध्यापक आए थे और उन लोगों ने यह आरोप लगाया है कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अधिकारियों की ओर से पैसे वसूल किए जा रहे हैं। जो गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी। अगर कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/ePfnIQOdrXg

LIVE TV