सवर्ण चेतना सभा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग मानने को तैयार हुए सीएम योगी!

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। जिस तरह दलित समुदाय की सुरक्षा को लेकर एससी/एसटी आयोग का गठन किया गया है. ठीक उसी तरह सवर्ण समुदाय की सुरक्षा के लिए सवर्ण आयोग गठन की मांग को लेकर सवर्ण चेतना सभा ने लखनऊ हजरतगंज स्थित गांधी प्रतीमा पर एक दिन का उपवास रखकर प्रदर्शन किया।

सवर्ण चेतना सभा

प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्र ने केंद्र व प्रदेश सरकार से गुहार लगाई। सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सवर्णों के चिंतन में राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

देश के समग्र विकास में सवर्ण का विशेष योगदान रहा है। लेकिन वर्तमान प्रदेश योगी सरकार सवर्ण समुदाय के सम्मान के लिये कोई कदम नहीं उठा रही है।

यह भी पढ़ें:- अटल जी की आत्मशांति के लिए उनकी पौत्री ने गंगा घाट पर किया तर्पण

दीपक ने अपनी मांग को लेकर बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार से सवर्ण समुदाय की मांग है कि वह सवर्णो की सुरक्षा के लिए एससी/एसटी आयोग की तरह सवर्ण आयोग का गठन कर सरकार को चेतावनी देते हुते कहा कि यदि सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती है, तो सवर्णो का जल्द बड़ा आन्दोलन होगा।

यह भी पढ़ें:- सपा सरकार में मंत्री रह चुके लल्लन राय ने अखिलेश का साथ छोड़ थामा शिवपाल का हाथ

जोकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगा। साथ ही योगी सरकार के जनपदीय गृह गोरखपुर से राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास तक जन आंदोलन कर अपनी मांग रखने व पूरा करने का काम करेंगे।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/ePfnIQOdrXg

LIVE TV