UP Corona Update : 55 नए मामले, संक्रमण से 2 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए है। जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से 107 लोग ठीक हुए है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 1036 रह गई है। इसी के साथ ही वर्तमान में राज्य का रिकवरी रेट 98.6 फिसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.02 प्रतिशत चल रहा है।

up corona update 6023 new cases in last 24 hours active covid case crosses  31 thousand smup | UP Covid Update: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे  में 6,023 नए केस,

प्रदेश में कल 2,46,186 सैंपल्स की जांच की गई, इनमें से 1,27,000 से अधिक RT-PCR जांच है। वहीं, पूरे महामारी के दौर की ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.7 प्रतिशत के आसपास चल रहा है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 4,93, 921 वैक्सीन डोज़ लगाई गई। अब तक 3,47, 95, 562 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है और 67,64, 570 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। अबतक कुल मिलाकर 4,15,60,132 डोज़ लगाई जा चुकी है।

इसी के साथ ही योगी सरकार ट्रिपल टी व टीकाकरण की रणनीति पर काम करते हुए संभावित तीसरी लहर से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए विशेष सर्तकता बरत रही है। प्रदेश के छह जनपदों में अब कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा रही है। ज‍िसके सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

LIVE TV