UP Corona: 36 नए मामले, 11 जिले हुए कोरोना मुक्त एक भी कोरोना संक्रमित मामला नहीं

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए है। जबकि 73 मरीज ठीक हुए है। राज्य में कल 2,25,009 सैंपल की जांच की गई। वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी की दर 0.01 प्रतिशत रह गई है। उत्तर प्रदेश के 11 जिले अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 54 जनपदों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है। जबकि 21 जनपदों में इकाई की संख्या में कोरोना के नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटे में 2,25,009 सैंपल की जांच की गई है. इसी के साथ ही प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

अब तक वैक्सीन की कुल 4.52 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में 6,700 से अधिक PICU बेड्स की व्यवस्था की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश जारी किया है कि मिशन शक्ति, महिला सुमंगला व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समेत महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की मजबूती हेतु पूरे प्रदेश में एक विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही आयुष्मान योजना में नए परिवारों को जोड़ने हेतु एक विशेष योजना चलाया जाए।

LIVE TV