यूपी निकाय चुनाव में उतरा महिलाओं का बुर्का और घूंघट, फिर डाला वोट

यूपी निकाय चुनावनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के दौरान 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण के इस मतदान में राज्य की 5 नगर निगम सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं।

वहीं मुगलसराय,चंदौली, बागपत और सहारनपुर में कई बूथों पर बुर्के में वोट डालने आई महिलाओं की पहचान उनके वोटर आई कार्ड और चेहरे से मिलाने के बाद ही उन्हें वोट डालने की इजाजत दी गई।

बता दें कि इसकी मांग सबसे पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को एक ज्ञापन देकर की थी। उनका कहना था कि वोट डालने पर्दे, बुर्के या घूंघट में आई महिलाओं का चेहरा मिलाने के लिए उनके वोटर आईडी कार्ड से किया जाए और इसके लिए महिला सुरक्षा की खास व्यवस्था की जाए। हालांकि चुनाव आयोग ने इस बाबत कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया था लेकिन कई जिलों में प्रशासन ने इसे जरूर लागू कर दिया है।

मोरबी पहुंचे पीएम ने राहुल पर किया वार, कहा- 70 साल तक राज करने वाले नहीं दे रहे हिसाब

आज मुगलसराय, चंदौली, बागपत और सहारनपुर में कई बूथों पर यह देखने को मिला कि महिला सुरक्षाकर्मी बुर्के में आई महिलाओं की पहचान उनके आई कार्ड से कर रही हैं और साथ-साथ बुर्का हटाकर चेहरे से आई कार्ड का मिलान भी कर रही हैं।

बता दें कि मंगलवार को 26 जिलों में देर शाम तक सुरक्षाबलों के दस्ते मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। वहीं उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी का कहना है कि अंतिम चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 3,599 हैं। इस दौरान 94,05122 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 53 फीसदी पुरूष मतदाता और 47 फीसदी महिला मतदाताएं हैं।

कोपर्डी बलात्कार-मर्डर केसः तीन दोषियों को सजा-ए-मौत

इसी के साथ नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में करीब 49 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में प्रदेश के 25 जिलों में छह नगर निगमों, 51 नगर पालिका परिषदों तथा 132 नगर पंचायतों के लिये मतदान हुआ था।

LIVE TV