उत्तर प्रदेश के छात्रों को कब मिलेगा स्मार्टफोन और टैबलेट, जानें क्या करना होगा छात्रों को

उत्तर प्रदेश में युवाओं को तकनीकी रूप से जोड़ने की पहल को योगी सरकार जल्द ही साकार करने वाली है। बता दें की युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए दिसंबर के दूसरे हफ्ते से मुफ़्त में स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगा ऐसा उम्मीद लगाई जा रहा है। योगी सरकार की इस योजना के तहत सिर्फ 12वीं से ऊपर यानि की ग्रैजुएशन, पोस्टग्रैजुएशन, आईआईटी, मेडिकल एजुकेशन, पैरा मेडिकल और कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को ही मुफ़्त में स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किया जाएगा।

फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना के संबंध में डीजी शक्ति नाम से पोर्टल को सीएम योगी जल्द ही लांच करेंगे। बता दें की डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया जाएगा साथ ही छात्र एवं छात्राओं को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेन्ट भी इसी के माध्यम से दिया जाएगा। इन सबके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट से सम्बंधित जानकारी छात्रों को इसी पोर्टल के द्वारा मैसेज के माध्यम से दिया जाएगा।

योगी सरकार की ओर से छात्रों को फ्री में स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए राहत दी गई है। बात दें की छात्रों को पंजीकरण कराने के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। डीजी शक्ति पोर्टल की वजह से स्मार्टफोन और टैबलेट की पंजीकरण से लेकर वितरण तक पूरी व्यवस्था मुफ़्त में है।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी से छात्रों का डेटा दिया जा रहा है और यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही छात्रों के डेटा फीडिंग की प्रक्रिया जारी है। बता दें की बीते सोमवार तक लगभग 27 लाख छात्रों का डेटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

LIVE TV