UP में 24 घंटे में 3,18,714 COVID सैंपल की जांच, CM योगी ने दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश की कोरोना स्थिति पर जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में रिकवरी दर 97.4% है। कल प्रदेश में 136 लोगों की मृत्यु हुई। पिछले 24 घंटे में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस समय 22,877 सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है।

lucknow corona news: UP corona Latest Update: यूपी कोरोना लेटेस्ट अपडेट -  Navbharat Times

इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार से हम महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान चलाने वाले हैं। इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अब तक 65 ज़िलें ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई और वहां कर्फ्यू में छूट दी गई है।

इसी के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान को लेकर योगी सरकार ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने आदेश इसलिए जारी किया है, ताकि वैक्सीनेशन अभियान को और रफ्तार दी जा सके और समय पर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

बता दें कि 1 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाभियान के तहत पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। मुख्यमंत्री योगी ने वैक्सीन सेंटरों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन हर हाल में कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

LIVE TV