UP में जनता का माल विदेश में उड़ा रहे अखिलेश सरकार के मंत्री
लखनऊ: जनता के पैसों से ऐश करने विदेश दौरे पर निकले अखिलेश सरकार के मंत्रियो का मामला अगले साल होने जा रहे यूपी के विधानसभा चुनाव में बसपा और भाजपा उछालने की तैयारी में जुट गई है. दरअसल आजम खान सहित यूपी के 17 एमएलए 17 दिन के स्टडी टूर पर हैं. इस बीच आजम खान और रघुराज प्रताप सिंह सहित अन्य विधायकों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कई लोग बर्फ का मजा लेते दिख रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक यह विदेशी दौरा सीपीए (कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन) के नाम पर स्टडी टूर बताया जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान की यात्रा करेंगे. खास बात यह है कि 17 सदस्यीय माननीयों का यह दल 17 दिन तक स्टडी टूर पर रहेगा. हालांकि सीपीए की वेबसाइट के मुताबिक इस बीच उनका कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं है. बताया जाता है कि विधायक शुक्रवार की रात 1:25 बजे नई दिल्ली से जापान के लिए रवाना हुए. मजेदार बात है कि यह सब भले ही सीपीए अध्ययन के नाम पर जापान जा रहे हों पर जापान सीपीए का सदस्य ही नहीं है.