UP के जनपद अलीगढ़ में कोरोना के चलते लागू लॉक डाउन को भी प्रदेश सरकार ने किया खत्म

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में कोरोना के चलते लागू रविवार के लॉक डाउन को भी प्रदेश सरकार ने खत्म कर दिया है। अब अलग-अलग दिन बंदी रहेगी। शासन से आदेश आने पर जिला प्रशासन ने भी यहां पर यह आदेश लागू कर दिया है। इसी तरह अन्य तहसीलों में भी पहले की तरह बंदी लागू रहेगी।

ऐसे रहेगा शिड़यूल 

अब पहले के मुताबिक ही साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसमें मंगलवार को रामघाट से दुबे का पड़ाव, समद रोड, अब्दुल्ला कॉलेज से सेंटर प्वाइंट, रेलवे रोड, आगरा रोड नगर सीमा जयगंज, एटा जीटी रोड, नौरंगाबाद, खैर रोड, जेल रोड, महावीर गंज, माल गोदाम, ऊपरकोट की समस्त दुकानें, बारहद्वारी से रघुवीरपुरी में बाजार बंद रहेंगे। शक्रवार को शाहजमाल, शमशाद मार्केट, तस्वीर महल चौराहा, जमालपुर, अनूपशहर रोड, मेडिकल रोड, अमीर निशा, दोदपुर, सराय रहमान, अब्दुल्ला कॉलेज की दुकानें बंद रहेंगी। रविवार को टीआर कॉलेजए रामघाट रोड, अचलताल व डीएस कॉलेज से एचवी कॉलेज की समस्त स्टेशनरी दुकानें, फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। बुधवार को शाह कमाल रोड मार्केट एवं गांधी मार्केट स्थित ऑटो पाट्र्स विक्रेता व ऑटो वाहन की समस्त दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह अन्य तहसीलों में भी पहले की तरह बंदी लागू रहेगी।

LIVE TV