उन्नाव गैंगरेप मामले में अतुल सिंह समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में जांच कर रही सीबीआई ने आज आरोपी BJP विधायक के भाई अतुल सेंगर और उसके 5 साथियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करने के बाद गैंग रेप मामले में सीबीआई ने इन सभी आरोपियों की रिमांड दोबारा नहीं मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को उन्नाव जिला जेल भेज दिया।

उन्नाव गैंगरेप

दरअसल, पीड़िता के पिता की हत्या के आरोपी और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर व उसके 5 साथियों की रिमांड आज सुबह 10 बजे खत्म हो गई थी। जिसके बाद इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें : भारत-चीन सीमा पर चरवाहों ने छेड़ा ‘युद्ध’, पत्थरबाजी में सेना के 4 जवान घायल

उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने बीते गुरुवार को एक बार फिर पीड़िता, उसकी मां और चाचा से पूछताछ की थी। दिल्ली से गई स्पेशल सीबीआई की टीम ने परिवार से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली थी। सीबीआई ने आरोपी अतुल सिंह की फॉरच्यूनर और रायफल अपने कब्जे में ले लिया है।

गौरतलब है कि सीबीआई को पीड़िता के पिता के खिलाफ पुलिस की एफआईआर फर्जी होने के सबूत मिले हैं। आरोपी विधायक के भाई से भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई हिरासत में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर सहित पांचों आरोपी है।

यह भी पढ़ें : मोदी की किरकिरी कराने में जुटे केंद्रीय मंत्री, रेप मुद्दे पर कही शर्मनाक बात

उन सभी से पीड़िता के पिता की मौत के संबंध में पूछताछ हो रही है। सभी को मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था। बीते मंगलवार को ही सीबीआई ने अतुल सिंह सेंगर सहित पांचों आरोपियों को अपने हिरासत में लिया था।

LIVE TV