भारत-चीन सीमा पर चरवाहों ने छेड़ा ‘युद्ध’, पत्थरबाजी में सेना के 4 जवान घायल

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा के बाद अब भारत-चीन सीमा पर बवाल हुआ है. शुक्रवार को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास चरवाहों और सेना के जवानों के बीच झड़प होने की खबर है. इस झड़प में सेना के 4 जवान घायल हुए हैं.

भारत-चीन सीमा

भारत-चीन सीमा पर पत्थरबाजी

इलाके में रहने वाले चरवाहों की मानें तो सेना उन्हें अपने ही क्षेत्र में भेड़-बकरियां चराने नहीं देती. वो कई पीढ़ियों से इस क्षेत्र में भेड़-बकरियां चराते रहे हैं लेकिन सेना इसमें टांग अड़ा रही है. शुक्रवार को ऐसी स्थिति हो गई कि मार-पीट तक की नौबत आ गई.

यह भी पढ़ें : मोदी की किरकिरी कराने में जुटे केंद्रीय मंत्री, रेप मुद्दे पर कही शर्मनाक बात

चरवाहों और सेना के बीच पहले हाथापाई हुई और बाद में पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसे सेना के 4 जवान घायल हो गए. इलाके के पार्षद दोर्जे का कहना है कि यहां 350 परिवार रहते हैं जो भेड़ बकरियां चराकर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अपने ही इलाके में बकरियां चराने से रोका जाएगा तो वे गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखेंगे.

हालांकि, इसके बाद सेना ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : बिहार के इस मुस्लिम बहुल गांव में होती है सिर्फ PM मोदी की ‘पूजा’!

ग्रामीणों का कहना है कि सेना और ITBP की तरफ से उन्हें भेड़ बकरियां चराने से रोकने का फायदा दरअसल चीन को ही मिलता है. इस पहाड़ी इलाके को खाली देखकर चीनी सेना के जवान धीरे धीरे भारतीय सीमा में घुसने लगते हैं.

ग्रामीणों को कहना है कि लद्दाख क्षेत्र में दुम्चुले एक जगह है, जहां 30 साल पहले तक चरवाहे जाते थे, लेकिन जब उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया तो चीन ने वहां कब्जा जमा लिया.

LIVE TV