मोदी की किरकिरी कराने में जुटे केंद्रीय मंत्री, रेप मुद्दे पर कही शर्मनाक बात

नई दिल्ली: केंद्र सरकार नाबालिग से रेप पर मौत की सजा वाला अध्यादेश लाई है जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. इस बीच मोदी सरकार के अपने ही मंत्री ने रेप पर तीखा बयान दे कर विवाद खड़ा कर दिया है.

नाबालिग से रेप

नाबालिग से रेप पर ये क्या कह दिया?

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि इतने बड़े देश में 1-2 घटना हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. ख़ास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री का बयान एस समय में आया है जब देश में रेप की घटनाओं की वाह से काफी गुस्सा है. लोग उन्नाव, कठुआ, सूरत और इंदौर की घटनाओं के बाद रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने कांग्रेस को दी बड़ी टेंशन, इस बात से राहुल को लग सकती है मिर्ची

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विदेश दौरे से लौटते ही कैबिनेट की बैठक बुलाकर अध्यादेश लाने का फैसला किया, लेकिन अब उनके ही मंत्री के इस संवेदनशील मामले पर बेतुके बयान से सरकार की फजीहत हो सकती है.

यह भी पढ़ें : पॉक्सो ऐक्ट के संशोधन पर लगी राष्ट्रपति कोविंद की मुहर, बलात्कारियों को मिलेगी सजा-ए-मौत

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि रेप के मामले दुर्भाग्यपूर्ण होते हैं पर कभी-कभी इन्हें रोका नहीं जा सकता है. इतने बड़े देश में 1-2 घटना हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. सरकार अपना काम कर रही है.

मंत्री की इस बात पर सोशल मीडिया में खूब बहस हो रही है.

 

LIVE TV