Unlock 5.0 : 15 अक्टूबर से खुल रहे स्कूल,जानिये देश में कहां खुल रहे स्कूल

अनलॉक-5 में केंद्र सरकार ने सभी कक्षाओं के लिए 15 अक्टूबर से छठी से बारहवीं तक के स्कूलों को खोलेंगे और देश के कई हिस्सों में स्कूल भी खोल दिए गए हैं। हालांकि अभी प्राइमरी लेवल के बच्चों के स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा। बता दे कि हरियाणा में ट्रायल के तौर पर बहुत पहले ही स्कूल खोले गए थे। लक्षद्वीप में भी 11 हजार बच्चे स्कूल जाने लगे हैं और यूपी सरकार ने भी स्कूल खोलने की सशर्त अनुमति दे दी है लेकिन अभी भी पैरेंट्स वैक्सीन से पहले बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाह रहे है। पैरेंटस का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक हम बच्चों को नहीं भेजेंगे ।

वही राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में फिलहाल 9वीं से 12वीं तक के स्कूल परामर्श के लिए खुल चुके हैं। इनमें सरकारी स्कूलों में 10 से 12% छात्र ही पहुंच रहे हैं वहीं, निजी स्कूलों की बात करें तो वहां पर छात्रों की संख्या इससे भी काफी कम है। पढ़ाई शुरू करने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग अनुसार कक्षाएं लगाने का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अभी पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू नहीं की जाएंगी।

LIVE TV