चीन, अमेरिका की ड्रग्स तस्करी मामलों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

ड्रग्स तस्करीबीजिंग। चीन के सार्वजनिक सुरक्षा और अमेरिकी दवा प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) ने 2017 में ड्रग्स तस्करी के चार प्रमुख मामलों का भंडाफोड़ किया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीन की पुलिस और डीईए ने मार्च में केटामाइन तस्करी के मामले में जानकारी साझा की और चीन में चार जबकि अमेरिका में 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लगभग 280 किलोग्राम अलग-अलग तरह का ड्रग्स और लगभग 10 लाख डॉलर की राशि जब्त की।

चीन की पुलिस ने मई में डीईए से खुफिया सूचना मिलने के बाद से इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। आस्ट्रेलिया पहुंचाई जा रही 90 किलोग्राम कोकेन जब्त की गई और साथ ही नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

सर्दियों में गलती से भी ना करें ये काम, स्किन होगी रूखी और डैमेज !

लौट आएगी आंखों की खोई हुई रोशनी, अगर अपनाएंगे ये 10 रामबाण नुस्खे

LIVE TV