Union Budget 2020-21: बजट के बाद महंगे हो सकते हैं जरुरी सामान, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है सरकार

कुछ ही दिनों में मोदी सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने वाली है, ऐसे में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ये बजट पेश करेंगी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अपना पहला आम बजट 5 जुलाई 2019 को पेश किया था. अगर सूत्रों की माने तो आगामी बजट में करीब 50 प्रतिशत उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है.

union budget 2020-21

महंगे होंगे रोजमर्रा के जरुरी सामान-

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार के दूसरे आम बजट में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले जरुरी सामानों के दाम बढ़ सकते हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों कि केंद्र सरकार इस बजट में उत्पादों पर 50 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी बढाने की फिराक में है. आपको बता दें कि भारत जिन उत्पादों पर आयात शुल्क को बढ़ाना चाहता है उसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी चीन से आयात सामान की है.
ऐसे में भारत 56 अरब डॉलर के आयात को कम करना चाह रहा है. जिसमें 50 फीसदी आयात शुल्क भी शामिल है.अगर इंपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ती है तो मोबाइल फोन, मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, लैम्प्स, वुडन फर्निचर, कैंडल्स, जूलरी और हैंडीक्रॉफ्ट महंगे हो सकते हैं.

इन सामानों पर बढ़ सकता है आयात शुल्क-

आपको बता दें कि अगर आयात शुल्क बढ़ता है, तो देश में बिकने वाले जरुरी सामान जैसे  मोबाइल फोन, मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, लैम्प्स, वुडन फर्निचर, कैंडल्स, जूलरी और हैंडीक्रॉफ्ट जैसी चीजों के दाम बढ़ जायेंगे. आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी सरकार इसलिए और करना चाहती है ताकि मोदी सरकार देश में  मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत घरेलू उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके.

LIVE TV