कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-चीन सीमा पर हाईअलर्ट, स्वास्थ्य विभाग की टीमें की गई मुस्तैद …

Report: Pradeep mahara

पिथौरागढ़। कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। अलर्ट के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पुलों पर एसएसबी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद हो गयी हैं। जिसके तहत नेपाल से आ रहे सभी लोगों की झूलापूल पर जांच की जा रही है।

कोरोना वायरस

चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमें गठित कर दी गई हैं और डॉक्टरों की टीमें भारत नेपाल को जोड़ने वाले सभी झूलापुलों पर नेपाल से आने वाले सभी लोगों की जांच कर रही हैं। अब तक 200 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत नेपाल सीमा पर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड भी बनाये गए है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, सांस फूलना और कमजोरी का एहसास होता है। इसका सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर पड़ता है। गौरतलब है कि चीन के वुहान सिटी में इस बीमारी के लक्षण मिले है और वर्ष 2004 में लगभग एक हजार लोग इस वायरस का शिकार हुए थे।

अगर भारत के इतिहास को ठीक से समझना चाहते हैं तो एक बार जरूर जाएं दूर

गौरतलब है कि कोरोना वायरस चीन से दुनिया के अन्य देशों में भी फैल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा नेपाल की खुली सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है।

 

 

 

LIVE TV