तंत्र-मंत्र की आड़ में पूर्व विधायक के चौकीदार ने महिला से किया दुष्कर्म

रिपोर्ट- राहुल कटियार

कानपुर। बिल्हौर में  पूर्व विधायक के फ़ार्म हाउस पर चौकीदार ने तंत्र-मंत्र की आड़ में एक महिला से दुष्कर्म कर डाला | लोकलाज के डर से महिला चुपचाप अपने घर लौट आयी और अपने साथ हुयी आपबीती अपने पति को बताई | पत्नी की बात सुन पति सकते में आ गया और उसने सौ नंबर पर पुलिस को सुचना दी | पुलिस ने पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर महिला का मेडिकल परिक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी तांत्रिक की तलाश कर रही है |

तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

बिल्हौर थाना क्षेत्र के कुदौरा का रहने वाला मनोज कुमार किसानी करता है | मनोज की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी जिसके चलते वह काफी परेशान रहता था | उसको गांव के लोगो ने बताया कि बसपा के पूर्व एमएलसी अशोक कटियार के फ़ार्म हाउस का चौकीदार जाकिर झाड़ फूंक करके बीमारी सही कर देता है | मनोज अपनी पत्नी को लेकर फ़ार्म हाउस पहुंचा जहां पर तांत्रिक जाकिर उसको अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया |

महिला का का कहना है कि दो दिनों से बुखार आ रहा था तो मेरे पति झाड़ फूंक करवाने के लिए फ़ार्म हाउस पर ले गए |  वहां पर जाकिर ने पहले झाड़ फूंक की उसके बाद कहा की हाथ पैरो में दर्द होता होगा इसलिए फूल लेकर आओ तो उसका पति फूल लेने चला गया | जाकिर ने एक हाथ में फूल और एक हाथ में अगरबत्ती पकड़ा दी और कमरे में ले गया उसी दौरान लाइट चली गयी |  महिला का आरोप है की जाकिर ने उसको चारपाई पर लिटाकर गलत काम किया | महिला के पति ने बताया कि पत्नी को झाड़ फूंक करवाने के लिए ले गए थे वहां पर जाकिर ने हमको अगर बत्ती देकर बाहर रोक दिया उसके बाद जाकिर ने मेरी पत्नी के साथ गलत काम किया | पहले तो पत्नी ने कुछ नहीं बताया लेकिन जब घर पहुंचे तब उसने अपने साथ हुयी आपबीती बताई |

यह भी पढ़े: लालू के पद चिन्हों पर बीवी और बेटा, भ्रष्टाचार की दुकान का हो रहा विस्तार

झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक द्वारा महिला से दुष्कर्म के मामले में बिल्हौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके महिला का मेडिकल परिक्षण करवाने के लिए जिला अस्पताल उर्सला भेजा गया है जबकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | एसपी प्रदुम्मन सिंह का कहना है कि महिला अपने पति के साथ झाड़ फूंक करवाने गयी थी | तांत्रिक जाकिर ने उसके पति को बहाने से बाहर भेज दिया और उसके साथ गलत हरकत की | पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्यवाही की जा रही है आरोपी जाकिर की गिरफ़्तारी जल्दी कर ली जायेगी | एसपी का कहना है की जाकिर अशोक कटियार के फार्म हाउस की रखवाली करने के साथ ही वहीं झाड़ फूंक भी करता है

LIVE TV