अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए चिली टीम की घोषणा

अंडर-17 फुटबाल विश्व कपसैंटियागो। चिली ने अंडर-17 फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन छह अक्टूबर से भारत में हो रहा है जिसका पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। चिली फुटबाल संघ ने अपने एक बयान में कहा, “संचार प्रबंधक ने बताया है कि चिली अंडर-17 फुटबाल टीम के तकनीकी निदेशक हेर्नान कापुटो ने भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए 21 खिलाड़ियों को बुलावा भेजा है।”

चिली की टीम चौथी बार फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। उसने 2015 में दूसरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी की थी।

इंदौर वनडे : सीरीज जीतने के लिए भारत को चाहिए 294 रन

जापान में 1993 में आयोजित इस टूर्नामेंट में चिली टीम ने पहली बार हिस्सा लिया था और सबको आश्चर्यचकित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था, जो इस टीम का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है।

चिली टीम : 

गोलकीपर : जूलियो बेज, रोड्रिगो कानसिनो, हुगो अराया।

डिफेंडर : गास्ट, मैट सिल्वा, लुकास एलार्क सेबास्टी वालेंसिया, येर्को ओयानेडेल, निकोल अरावेना।

वन-डे क्रिकेट के लिए इंदौर में पुख्ता सुरक्षा, नकली टिकट के आरोप में 5 गिरफ्तार

मिडफील्डर : मार्टिन लारा, मारीसियो मोरालेस, ओलिवेर रोजास, ब्रांको प्रोवोस्ते, मेक्सिमिलियानो गुएरेरो।

फारवर्ड : विलियम गामा, इग्नासियो कोंट्रेरास, इग्नासियो मेस, डिएगो वालेंसिया, जाइरो वुएज, प्रेडो काम्पोस, एंटोनियो डी ओहिगिन्स।

LIVE TV