UN का China को ऑर्डर….उइगर मुसलमानों पर अत्याचार बंद करे चीन
मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर UN ने चीन को घेरा, बचाव में उतरा ड्रैगन का कर्जदार पाकिस्तान
बीजिंग में उइगर मुसलमानों के साथ हो रहे कथित अत्याचारों पर UN ने एक्शन लिया है। आपको बता दे कि मुसलमानों के खिलाफ अक्सर बीजिंग में प्रताड़ना की खबरें आती रहती हैं। मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को देखते हुए ने चीन को आर्डर दिया है कि वो डिटेंशन सेंटर बंद करे।
बता दे कि करीब 40 देशों ने शिनजियांग और तिब्बत में अल्पसंख्यक समूहों पर अत्याचार को लेकर चीन को घेरा है। वही हॉन्गकॉन्ग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के मानवाधिकारों पर पड़ने वाले बुरे असर पर चिंता जाहिर की है और साथ ही कहा है की उइगर मुसलमानों और अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य सदस्यों को कैद में डालना बंद करे।
39 देशों ने मंगलवार को शिनजियांग में बड़ी संख्या में मौजूद ‘पॉलिटकल री-एजुकेशन’ कैंपों पर चिंता जताई, जिसको लेकर विश्वसनीय रिपोर्ट है कि इनमें 10 लाख से अधिक मुसलमानों को कैद करके रखा गया है। बयान में कहा गया, ”वहां धार्मिक आजादी पर कड़े प्रतिबंध हैं, आने जाने की आजादी नहीं है, संगठन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। विशेष निगरानी से उइगर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। जबरन मजदूरी और नसबंदी की रिपोर्ट है।”