पुलिस की छापेमारी में दो तस्कर और 101 पेटी शराब बरामद, कीमत लाखों में

आर.बी. द्विवेदी

एटा में पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। 101 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की छापेमारी

पुलिस की छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया, बरामद शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए SEO और SMO के महत्व को जानना है जरुरी: उपेंद्र राणा

पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न शराब मार्काओं के रेपर, बड़ी संख्या में खाली क्वार्टर व ढक्कन के साथ एक प्रेशर मशीन को भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि देहात कोतवाली के गंगानगर में एक मकान में गुपचुप तरीके से संचालित अवैध शराब फेक्ट्री व लंबे समय से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने शुरू की ‘अयोध्या’ पॉलिटिक्स, हो रहा निर्माण!

पुलिस ने छापामार कार्यवाई करते हुए मौके से 101 पेटी गैर प्रांतीय देशी शराब के साथ-साथ प्रदेश सरकार के विभिन्न मार्काओ के रेपर, ढक्कन व खाली बोतले बरामद किये हैं। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों शराब तस्करों से पूछताछ कर अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV