
जावेद चौधरी
गाजियाबाद। आज देश दुनिया डिज़िटल होती जा रही है। माननीय प्रधानमन्त्री जी के ‘डिज़िटल इंडिया’ पहल से पूरे देश को डिज़िटल करने की शरुआत हो चुकी है। इसके तहत देश के हर एक गांव तक इन्टरनेट को पहुँचाने का लक्ष्य है।
इन्टरनेट की बढ़ती पहुँच ने कारोबार और रोज़गार के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। धीरे-धीरे बाज़ार ऑनलाइन होते जा रहे हैं। लोग भी व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते ऑनलाइन खरीदारी कर लेते है।
ऐसे में अपने व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाना और गूगल सर्च में पहले पेज पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना कारोबारियों के लिए अति आवश्यक हो गया है। और यह सब मुमकिन हो पाता है। SEO और SMO के तहत।
सीधे शब्दो में कहें तो इन्टरनेट की दुनिया में SEO और SMO ऐसे औज़ार है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन बाजार में अपनी जगह को मज़बूत बना सकते हैं।
अब हम आज की ख़ास मुलाकात में आपको रूबरू कराते हैं। डिज़िटल इंडिया के डिज़िटल राइटर उपेंद्र राणा से, जोकि डिज़िटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम है।
जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन कठोर परिश्र्म से भारत के पहले SEO बुक राइटर का खिताब अपने नाम किया। उपेंद्र राणा SEO और SMO पर कई किताबे लिख चुके हैं।
डिज़िटल मार्केटिंग के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों के मद्देनजर उपेंद्र राणा की, लिखी किताबे डिज़िटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए वरदान साबित होती हैं।
उपेंद्र राणा की SEO और SMO पर लिखी किताब छात्रों को उनकी पढ़ाई और व्यापारियों को उनके व्यापार की मार्केटिंग करने में सहायता प्रदान करती है।
उपेंद्र राणा को SEO पर लिखी किताब के लिए भारत के पहले SEO बुक राइटर का खिताब भी मिल चुका है। इनकी ये किताबें विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी उपलब्ध हैं।
इनकी लिखी किताबों को बेस्ट सेलर का अवार्ड भी मिल चुका है। उपेंद्र ने इतनी ख्याति प्राप्त करने बावजूद कोई जॉब न कर इस क्षेत्र में लोगों का मार्गदर्शन करने की ठानी।
अपने सफर में उन्हें जिस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वह नहीं चाहते की आज की युवा पीढ़ी को इस मुश्किलों का सामना करना पड़े। इसलिए उन्होंने छात्रों को सही दिशा देने के लिए अपना शिक्षा संस्थान भी खोला है।
यह भी पढ़ें:- वसीम रिज़वी ने पाकिस्तान पर जताया कड़ा विरोध, राष्ट्रीय ध्वज और आर्मी चीफ की तस्वीर को किया आग के हवाले
वह पहले ऐसे भारतीय लेखक है। जिन्होंने SEO पर पुस्तकें लिखी और अब वो हर जगह उपलब्ध है। जैसे- Google Play store, Amazon, Apple iBookstore, National book store इत्यादि।
वह नहीं चाहते की कोई भी विद्यार्थी बिना वेतन की नौकरी करने को मजबूर हो। इसलिए उन्होंने सोचना शुरू किया और उन्होंने एसईओ और एस.एम.ओ पर 8 पुस्तकें लिखी। यह पुस्तकें हर पेशेवर के लिए हैं। फिर चाहे वो शुरुआती हो या विशेषज्ञ हो।
हमारे प्रधानमंत्री भी सम्पूर्ण भारत को डिजिटल इंडिया में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए रोजगार की संभावनाए डिजिटल मार्केटिंग में बहुत अधिक हैं।
उपेन्द्र राणा अपने परिवार और माता पिता के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने उनको अच्छी शिक्षा दी जिसकी वजह से वो आज यहाँ हैं। उनके पिता उनके लिए आदर्श हैं। एसईओ और एस.एम.ओ आज के युग में बहुत जरूरी है। ताकि हम सर्च इंजन के प्रथम 10 स्थान में अपनी जगह पा सकें।
यह भी पढ़ें:- जिन्ना की वसीयत में जायदाद एएमयू को देने का ज़िक्र, कॉलेज प्रशासन का दावा- कभी नहीं लेंगे हिस्सा
हम एसईओ की मदद से सर्च इंजन में अपनी दृश्यता बड़ा सकते हैं। आसान शब्दों में कहे तो जब हम किसी भी प्रोडक्ट को गूगल पे सर्च करते हैं, तो हम प्रथम 10 रिजल्ट्स में से किसी एक को चुनते हैं। इसलिए हमें प्रथम 10 में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहिए। जिसके लिए एसईओ की अहम् भूमिका है।
देखें वीडियो:-