मोदी ने कहा कि नामदार बताएं, सच्ची कांग्रेस केरल की या मध्यप्रदेश की, इसके पीछे की वजह है बेहद दिलचस्प

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के ‘वचन पत्र’ में गौशाला बनाने की बात कहे जाने पर रविवार को यहां तंज कसा और कहा कि नामदार (राहुल गांधी) बताएं कि सच्ची कांग्रेस केरल की है या मध्य प्रदेश की।

नरेंद्र मोदी

मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस राज्य के मतदाताओं को उलझन में डालने के लिए गाय ले आई। मैं कांग्रेस के वचन पत्र में गाय के आने की न तो आलोचना करता हूं और न इसका बुरा मानता हूं। मगर कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि केरल और मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंतर है क्या? दोनों कांग्रेस के नेता तो नामदार हैं, जो दिल्ली में बैठते हैं। कांग्रेस पर तो एक ही परिवार का कब्जा है।”

मोदी ने आगे कहा, “केरल में कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का मांस खाना सही बताते हैं। तब सवाल उठता है कि कौन-सी कांग्रेस सही है, केरल की या मध्य प्रदेश की.? नामदार मतदाताओं को मूर्ख बनाने की भूल न करें, वह देश की जनता को सच भी बताएं।”

खट्टर के बयान को कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी, जानें क्या बोल गए थें नेता जी

मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, “वे जो वादे करते हैं, उस पर उनका स्वयं का विश्वास नहीं होता है। यह ऐसी पार्टी है, जो जनता से नहीं बल्कि नेता से भी धोखा करती है।

छत्तीसगढ़ रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस के बारे में जो बोला वो किसी ‘गैर-कांग्रेसी’ पीएम ने नहीं कहा होगा

धोखा करना उनके खून में है, रगों में है, यही कारण है कि देश की जनता उन पर भरोसा नहीं करती। नामदार छिंदवाड़ा आते हैं तो कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका होगा और जब ग्वालियर जाते हैं तो ग्वालियर के लोगों से कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका होगा। प्रदेश के आठ हिस्सों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के आठ दावेदार हैं।”

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/B_VZ7s1aJPI

LIVE TV