खट्टर के बयान को कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी, जानें क्या बोल गए थें नेता जी

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व पर ‘महिला विरोधी’ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके दावे को लेकर माफी की मांग की। खट्टर ने कथित रूप से दावा किया था कि अधिकतर दुष्कर्म मामले ‘फर्जी’ हैं और ये एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने वालों के बीच होते हैं।

खट्टर

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां कहा, “स्त्री-द्वेष भाजपा नेतृत्व के लिए एक प्रचलित शब्द बन गया है। भारतीय महिलाओं का अपमान करना भाजपा नेताओं की विशिष्ट शैली बन गई है। भाजपा नेतृत्व विशेषकर खट्टर की तालिबानी सोच प्रक्रिया उजागर हो गई है।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया महारथी… अब पूरा मामला भी जान लो

सुरजेवाला ने हरियाणा के अपराध का केंद्र बनने और महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं विशेषकर दुष्कर्म व उत्पीड़न के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

सुरजेवाला ने खट्टर से उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा नेताओं द्वारा अक्सर की जाने वाली अश्लील टिप्पणियों पर चुप्पी तोड़ने की मांग की।

पंचकुला जिले के कालका कस्बे में एक रैली को संबोधित करते हुए खट्टर ने शुक्रवार को कथित रूप से कहा था कि दुष्कर्म और छेड़छाड़ की जो घटनाएं हैं, 80-90 प्रतिशत जानकारों के बीच में ही होती हैं।

छत्तीसगढ़ रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस के बारे में जो बोला वो किसी ‘गैर-कांग्रेसी’ पीएम ने नहीं कहा होगा

उन्होंने कहा, “काफी समय तक दोनों इकट्ठे घूमते हैं और एक दिन जब दोनों के बीच अनबन हो जाती है तो उस दिन उठ कर एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरे साथ दुष्कर्म किया है।”

https://youtu.be/B_VZ7s1aJPI

LIVE TV