स्वतंत्रता दिवस पर काशी हुई तिरंगामय, घर घर जाकर बीजेपी पदाधिकारियों ने बाँटें झंडे

वाराणसी| “देश की आजादी के 71 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने आप सबके लिए तिरंगा झंडा भेजा है” कुछ इसी अंदाज में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर काशी को तिरंगामय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में तीस हजार तिरंगा भेजा है। पीएम मोदी ने अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस पर काशी के हर घर पर तिरंगा फहराएं।

varanasi

पीएम मोदी की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र में भेजे गए 30,000 तिरंगे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता काशी के प्रबुद्धजनों व आम नागरिकों के घर पहुंच रहे हैं।

कुछ ऐसे ही अंदाज में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर काशी को तिरंगामय करने के लिए प्रधानमंत्री ने अपील की है कि काशी के हर घर पर तिरंगा फहराएं।

यह भी पढ़ें: उदयपुर की सभी सीटों पर वापसी को कमर कस रही कांग्रेस, आदिवासी बहुल क्षेत्र पर विशेष ध्यान

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी की इच्छा थी कि आजादी का जश्न काशी में कुछ इस तरह से मनाया जाए कि पूरी दुनिया में इसकी गूंज हों। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के निवासियों के लिए तिरंगा भेजा ताकि पूरी काशी तिरंगामय हो जाए। पीएम मोदी स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर रहते हैं।

भाजपा ने आजादी के जश्न को पर्यावरण से भी जोड़ दिया है। भाजपा कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण भी करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पांडेय भी स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी आ रहे हैं। भाजपा पार्टी कार्यालय गुलाबबाग में प्रदेश अध्यक्ष 15 अगस्त को सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे।

LIVE TV