हद हो गई! जीते जी दे दी गई पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। बीते दिन यानी शुक्रवार को भाजपा का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। देश भर में इस दिन को बड़े ही जोर शोर से मनाया गया। इस दिन सभी भाजपाइयों ने पार्टी के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। इस दिन एक हादसा ऐसा भी हुआ, जिसने इस दिन के उत्सव में खटास डाल दी है। बता दें बिहार में इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दे दी। इस हादसे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया।
जेल में सलमान की खातिरदारी पर भड़के आसाराम, पुलिसवालों को दिया ‘ट्रेलर’
फोटो वायरल होने के बाद एक न्यूज चैनल ने राणा प्रताप सिंह से बात की, तो उन्होंने माना कि उनसे गलती हो गई है।
उन्होंने कहा कि मैंने जानबूझकर यह गलती नहीं की है, बल्कि भूलवश उन्होंने वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दिया।
भाजपा के बर्थ-डे पर शाह का गजब अंदाज, विपक्ष को बताया ‘कीड़े-मौकौड़े’, खुद को ‘सैलाब’
हालांकि राणा प्रताप सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों से ज्यादा उनकी ही पार्टी के लोग, जो उनके विरोधी हैं। इस पूरे मुद्दे को उछाल रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक़ घटना बिहार के बक्सर जिले की है, जहां पर पार्टी के 38वें स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसके मुख्य अतिथि बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह थे।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भी इस कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मगर हद तो तब हो गई जब मंच पर ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर भी राणा प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर दिया और उन्हें भी श्रद्धांजलि दे दी।
बीजेपी नेता की इस भूल से हर कोई चौंक गया और अब उनकी इस भूल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
राणा प्रताप सिंह यह शायद भूल गए कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही अभी बीमार हैं मगर जीवित हैं और उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर उन्होंने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
देखें वीडियो :-