जेल में सलमान की खातिरदारी पर भड़के आसाराम, पुलिसवालों को दिया ‘ट्रेलर’
नई दिल्ली : सलमान खान इन दिनों जोधपुर जेल में सलाखों के पीछे बेचैनियों से भरी रातें गुजार रहे हैं लेकिन पुलिस वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है. कई पुलिसकर्मी सलमान से हाथ मिलाने के चक्कर में उनकी बैरक में रात भर आते रहे जिससे उसी जेल में बंद आसाराम नाराज हो गए हैं. काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा हुई है.
सलमान खान से परेशान आसाराम
दैनिक भास्कर के अनुसार आसाराम ने पुलिस वालों पर सलमान के लिए दीवानगी दिखाने के लिए गुस्सा जाहिर किया है. सलमान खान देर रात तक अपने बैरक में ही बैठे रहे. वे काफी तनाव में दिख रहे थे लेकिन पुलिसकर्मी उनसे हाथ मिलाने के लिए लगातार बैरक में आते जाते रहे.
यह भी पढ़ें : भारत बंद : BSP जिलाध्यक्ष ने शराब पिलाकर करवाया दंगा, गिरफ्तार
इस पर नाराजगी जताते हुए आसाराम ने पूछा कि आजतक उनसे मिलने तो कोई नहीं आया? आसाराम ने आरोप लगाया कि सलमान के सेलिब्रिटी होने के कारण ऐसा हो रहा है.
सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण शिकार केस में अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. इसी जेल में नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम भी कैद हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा के बर्थ-डे पर शाह का गजब अंदाज, विपक्ष को बताया ‘कीड़े-मौकौड़े’, खुद को ‘सैलाब’
इससे पहले भी आसाराम ने कहा था कि जब सलमान खान को जमानत मिल सकती है तो मुझे क्यों नहीं, मैं तो केवल आरोपी हूं.